गृह प्रबन्ध में बचत की आव‛यकता और महत्व The Need and Importance of Saving In Home Management
Anthology : The Research ISSN: 2456–4397 RNI No.UPBIL/2016/68067 Vol-6* Issue-2* May- 2021
Paper Submission: 03/05/2021, Date of Acceptance: 14/05/2021, Date of Publication: 25/05/2021
असिस्ट ेंट प्रोफेसर,
गृह विज्ञान विभाग,
गया प्रसाद स्मारक राजकीय
महिला स्नातकोŸार
महाविद्यालय, अम्बारी,
आजमगढ़, उŸार प्रदे‛ा, भारत
Abstract
व्यवस्था के साथ-साथ व्यक्ति का े उसक े भविष्य की चिंता होती ह ै, जिसके
लिए वह आय का कुछ हिस्सा बचत के रूप में सुरक्षित रखता ह ै। यह बचत
परिवार के भविष्य को सुरक्षा प्रदान करती ह ै। आकस्मिकताओं, भावी जरूरतों
के लिए बचत ही परिवार का सहारा होती ह ै। गृह प्रबन्ध में बचत की
आव‛यकता आ ैर उसका महत्व बह ुत अधिक होने के कारण प ्रत्येक परिवार कुछ
न कुछ बचत अव‛य करता ह ै। नियमित बचत की योजना परिवार को आर्थिक
कठिनाइयों से उबारने में मददगार होती ह ै। विपरीत परिस्थितियों जैसे- नौकरी
छूटने पर आय का बन्द हा े जाना, कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हो जाना,
बीमारी, व्यापार में घाटा आदि की स्थिति में परिवार के सामने उत्पन्न संकट में
बचत सबसे वि‛वसनीय सहायक सिद्ध हा ेती ह ै। किसी परिवार के बचत का े
निर्धा रित करने वाले मुख्यतः तीन तत्व होते ह ें बचत की इच्छा, बचत की क्षमता
आ ैर बचत की सुविधा। इन्हीं निर्धा रक तत्वों से तय हा ेता ह ै कि परिवार बचत
करेगा अथवा नहीं। एक समझदार व्यक्ति आय अर्जित करने के ॉा ुरूआती दिना ें
में ही बचत की या ेजना बनाता ह ै ताकि परिवार का भविष्य अधिक से अधिक
सुरक्षित बना सके। बचत करना एक अच्छी आदत ह ै क्या ेंकि इससे संसाधनों
की बर्बादी नहीं होती, ऐसा दे‛ाहित में भी होता है। बचत न करने वाले
परिवारों का े आर्थि क समस्याओं से जूझना पड़ सकता ह ै और उनके ऋणग्रस्त
होने की संभावना हा ेती ह ै। बचत के र्कइ साधन होते ह ंै, जिन्ह ें
आव‛यकतानुसार चुना जा सकता ह ै। बचत के साधन का चुनाव इस आधार
पर किया जाता ह ै कि बचत की र्गइ धनरा‛िा पर ठीक-ठाक ब्याज मिलता रहे
आ ैर जरूरत पड़ने पर धन की आसान निकासी भी हो सके।
http://www.socialresearchfoundation.com/upoadreserchpapers/7/433/2107200447321st%20pooja%20pallavi%2014221.pdf
Comments
Post a Comment