एशिया मे ं मोदी की विद ेश नीति Modi's Foreign Policy in Asia

 Anthology The Research:(ISSN: 2456–4397 RNI No.UPBIL/2016/68067 VOL- V * ISSUE- V * August - 2020 )

 Paper Submission: 12/08/2020, Date of Acceptance: 23/08/2020, Date of Publication: 26/08/2020

 








सत्येन्द्र कुमार
शोध-छात्र,
विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान
विभाग,
बी.आ.ए.बिहार विश्वविद्यालय,
मुजफ्फरपुर, बिहार, भारत

Abstract

 1990 ई. के दशक के बाद से एशिया विश्व राजनीति आ ैर प्रतिस्पर्धा  का
केन्द्र बन गया है। एशिया की उभरती हुई दो महाशक्तियाँ चीन आ ैर भारत हैं।
चीन विश्व की दूसरी सबसे बड ़ी अर्थव्यवस्था है, वही भारत क्रयशक्ति के आधार
पर विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। मई 2014 ई. में प्रधानमंत्री नरेन्द ्र
मा ेदी के द्वारा भारत की सत्ता संभालने के पश्चात विदेश नीति के मा ेर्चे पर काफी
सक्रियता देखी जा रही है। अपने पहले कार्यकाल के शपथ-ग्रहण समारा ेह में
सार्क सदस्य देशा ें सहित माॅरिशस को भी आमंत्रित किया गया था आ ैर यह संदेश
देने का प्रयास किया गया था कि विदेश नीति के मोर्चे पर सर्वप्रथम पड़ोसी देशों
के साथ संबंधा ें म ें विश्वास आ ैर सुदृढ़ता लायी जाये। भारत अपने पड ़ोसिया ें क े
साथ-साथ विश्व के अन्य देशों-जापान, इराक, रूस, चीन, दक्षिण पूर्व एशिया
आदि देशा ें के साथ सक्रियता बढ़ाते हुए विदेश नीति को धार देने का हर संभव
प्रयास किया। मजबूत विदेश नीति का परिणाम है कि आज भारत एक साथ चीन
आ ैर पाकिस्तान दोना ें ही मा ेर्चे पर मुकाबला करने में सक्षम प्रतीत हा े रहा है।
आशियान देशों के साथ मा ेदी ‘लुक इस्ट पा ॅलिसी’ के जगह ‘एक्ट इस्ट पा ॅलिसी’
का रूप देकर, साथ ही दक्षिण चीन सागर में वियतनाम आ ैर फिलीपींस को
समर्थन देकर एक सफल विदेश नीति की परिचय दिया है। खाड़ी देशों के साथ
भी भारत के संबंधा ें म ें तीव ्र विकास हुआ है। वही अमेरिका इरान के बीच मतभ ेद न े
भारत को भी प्रभावित किया है। भारत अपने सामरिक हितों की सुरक्षा के लिए
आॅस्ट्रेलिया, अमेरिका आ ैर जापान के साथ चतुष्कोणिय संधि किया है। दूसरी तरफ
देख ें तो प्रधानमंत्री मा ेदी को विदेश नीति के मा ेर्चे पर असफलता भी हाथ लगी है।
भारत का पाकिस्तान के साथ संबंध तो पहले से ही कटुताप ूर्ण  था अब इसमें आ ैर
अधिक विस्तार हुआ है। नेपाल, श्रीलंका एवं वर्तमान में बंगलादेश के साथ भारत
के संबंध कमजोर हुए है। चीन के साथ प्रतिस्पर्धा जोरा ें पर है। वही ऐतिहासिक
रूप से विश्वासपात्र रूस भारत से कन्नी काट रहा है। इसके अलावे कश्मीर मुद्दे
पर तुर्की भी पाकिस्तान के साथ मिलकर आँखे दिखा रहा है।


 Asia has become the center of world politics and competition since the 1990s. The two emerging superpowers of Asia are China and India. China is the second largest economy in the world, India is the third largest economy in the world by purchasing power. After Prime Minister Narendra Modi assumed power in India in May 2014, there is a lot of activism on the foreign policy front. Mauritius, including the SAARC member countries, was also invited to the swearing-in ceremony of its first term and an attempt was made to convey the message that on the foreign policy front, confidence and strength in relations with neighboring countries should be first brought. India along with its neighbors and other countries of the world - Japan, Iraq, Russia, China, South East Asia etc., has made every effort to give an edge to foreign policy by increasing its activism. The result of strong foreign policy is that today India seems to be able to compete on both the China and Pakistan front simultaneously. With Asian countries, Modi has introduced a successful foreign policy by replacing 'Look East Policy' as 'Act East Policy', as well as supporting Vietnam and the Philippines in the South China Sea. India's relations with the Gulf countries have also grown rapidly. The same differences between America Iran have also affected India. India has entered into a quadrilateral treaty with Australia, the US and Japan to safeguard its strategic interests. On the other hand, Prime Minister Modi has also suffered a failure on the foreign policy front. India's relationship with Pakistan was already bitter, now it has expanded further. India's relations with Nepal, Sri Lanka and present-day Bangladesh have weakened. Competition with China is in full swing. The same historically confidant Russia is cutting off Cannis from India. Apart from this, Turkey is also showing eyes on the Kashmir issue with Pakistan.

 for full paper please visit below link :

http://www.socialresearchfoundation.com/upoadreserchpapers/7/378/2009220820031st%20satyendra%20kumar.pdf

Comments

Popular posts from this blog

गृह प्रबन्ध में बचत की आव‛यकता और महत्व The Need and Importance of Saving In Home Management

Management of Cytotoxic Drugs And Related Wastes Disposal

Utilization of Information Sources By Farmers